• अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा हमलावर, काशी में पोस्टर लगाकर माफी मांगने को कहा

    गौशाला को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    वाराणसी। गौशाला को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच काशी के भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा (भाजपा) की तरफ से लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव से माफी मांगने की बात कही गई है।

    भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर द्वारा लगाए गए पोस्टर में उन्होंने कहा, "गौ माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। अखिलेश यादव देशवासियों से माफी मांगो।"

    अमन सोनकर ने कहा, "सपा मुखिया ने अभी हाल में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने गौशाला से दुर्गंध आने की बात कही है। जो पूरे देश और सनातनियों के लिए दुर्भाग्य की बात है। अखिलेश यादव शायद यह भूल गए कि उनके वंशज इसके जरिए अपना जीविकोपार्जन करते रहे हैं।"

    उन्होंने कहा, "सपा मुखिया ने इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल करके सनातन पर प्रहार किया है। गौ माता में भगवान बसते हैं। गौ माता के चित्र में हम लोगों ने भगवान को दर्शाया है क्योंकि वह हमारे लिए भगवान ही हैं। इन्होंने इस प्रकार का कृत्य किया है। जिसका बैनर-पोस्टर के माध्यम से विरोध किया गया। युवा मोर्चा के लोगों ने इस पर मुहिम चलाई है। इस कृत्य के लिए अखिलेश को माफी मांगनी चाहिए।"

    पिछले दिनों कन्नौज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसीलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? यह तो सरकार ही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी यह खा जा रहे हैं।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें